- अधिवक्ता परिषद ने कहचरी परिसर में चलाया हस्ताक्षर अभियान
जालोर. शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास जालोर की ओर से चलाए जा रहे 'एक देश एक नाम' हस्ताक्षर अभियान की मुहिम का वकीलों ने समर्थन किया। कचहरी परिसर में गुरुवार को अधिवक्ता परिषद जिला इकाई ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। अभियान की शुरुआत वरिष्ठ अधिवक्ता बसंत कुमार गेहलोत एवं परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य दिलीप शर्मा ने की।
विज्ञापन
अधिवक्ता परिषद के अश्विन राजपुरोहित ने बताया कि देश का नाम केवल भारत ही हो, इंडिया नहीं यह विचार लंबे समय से देश के जनमानस में है। इस विचार की क्रियान्विति हेतु एक देश एक नाम- भारत राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत "देश का नाम केवल भारत रखा जाए इंडिया नहीं" इस संकल्प के साथ देशभर से बड़ी संख्या में हस्ताक्षर करवा कर राष्ट्रपति को दिए जायेंगे।
विज्ञापन
अभियान के तहत बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर परिषद के जिला सह संयोजक ललित खत्री, अधिवक्ता भंवरलाल सोलंकी, रणजीत भट्ट, चेताराम, दुदाराम मेघवाल, दिग्विजय परिहार, गणपत सिंह नोरवा, पुखराज माली, विक्रम सिंह गोविन्दला, हेमेंद्रसिंह बगैड़िया, नीतू राजपुरोहित, पुष्पेंद्र सिंह सेलड़ी, रणजीतसिंह, भावेश सोलंकी, तरुण सिंह, चन्दनमल छीपा, दौलत बाराडा समेत कई अधिवक्ता उपस्थित थे।