राजस्थान सरकार का बेहतरीन निर्णय, हर ब्लॉक में बनेगा खेल स्टेडियम
राजीव गांधी खेल मशाल यात्रा 19 जुलाई को पहुंचेगी जालोर
हर ब्लॉक में स्टेडियम के लिए जमीन आवंटित, 19 को जिले में प्रवेश करेगी खेल मशाल यात्रा
- जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक आयोजित
जालोर .जिला क्रीडा परिषद के अध्यक्ष व जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला क्रीड़ा परिषद की साधारण बैठक सम्पन्न हुई। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा में प्रत्येक ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम बनाने की योजना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक ब्लॉक के लिए स्टेडियम बनाने के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि नवीन स्टेडियम बनाकर खेल सुविधाओं का विकास किया जाए, जिससे आमजन की खेलों के प्रति रूझान बढ़ेगा एवं जिले में अच्छे खिलाड़ी तैयार होंगे। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन 29 अगस्त से 2 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर करवाना प्रस्तावित है इसके लिए आमजन की जागरूकता के लिए जिले में 19 व 20 जुलाई को मशाल यात्रा आएगी जिसका प्रत्येक ब्लॉक में स्वागत किया जाए।
जिला क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. शमसेर अली ने जिले में खेल सुविधाओं को विकसित करने के लिए भामाशाहों, विधायक व सांसद मद से करवाने के लिए प्रयास करने की बात कही। मनोनीत सदस्यों द्वारा शूटिंग रायफल, बॉक्सिंग,जूडो व वुशू खेल को विकसित करने के लिए खेल सामग्री सुलभ करवाने के सुझाव दिये।
जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार, रानीवाड़ा प्रधान राघवेन्द्र सिंह, जिला क्रीड़ा परिषद के कोषाध्यक्ष रामाराम चौधरी, योगेन्द्रसिंह कुम्पावत, छगन आर्य, अजीतसिंह देता, दलपतसिंह आर्य, धीरज गुर्जर, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता विनय बोडा, प्रदीप भट्ट, महेन्द्र सोनगरा, विकास मांजू, सुष्मिता गर्ग, कृष्ण राजपुरोहित, सुल्तान खान, सरोज चौधरी व गणपत ढाका मौजूद रहे।
मशाल यात्रा का रूट प्लान
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में व्यापक स्तर पर खेलों का वातावरण तैयार करने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक का आयोजन 29 अगस्त से 2 अक्टूबर तक किया जायेगा। इस क्रम में प्रदेश के सभी जिलों में मशाल यात्रा निकाली जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक की मशाल को 29 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर से रवाना किया था। यह मशाल यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में जाएगी। 19 जुलाई को मशाल यात्रा जालोर जिले में प्रवेश करेंगी। जिला मुख्यालय से 19 जुलाई को प्रातः 7 बजे आहोर, 8.30 बजे जालोर, प्रातः 9.30 बजे सायला, प्रातः 11.30 बजे बागोड़ा, दोपहार 2.30 बजे चितलवाना, सायं 4.15 बजे सांचौर पहुंचेंगी जहाँ रात्रि विश्राम होगा। मशाल यात्रा 20 जुलाई को प्रातः 10 बजे सरनाउ, प्रातः 12 बजे रानीवाड़ा, दोपहर 2 बजे भीनमाल से शाम 4 बजे जसवन्पुरा ब्लॉक मुख्यालय पर मशाल यात्रा पहुंचेगी।