सब स्टेशन के निर्माण से औद्योगिक क्षेत्र व रणछोड़ नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में वोल्टेज व विद्युत समस्याओं का होगा निस्तारण-मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग

सब स्टेशन के निर्माण से औद्योगिक क्षेत्र व रणछोड़ नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में वोल्टेज व विद्युत समस्याओं का होगा निस्तारण-मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग
  • 33/11 केवी सब स्टेशन मोहनजी की प्याऊ का हुआ शिलान्यास

जालोर. जोधपुर डिस्कॉम के जालोर वृत्त के अधीन स्वीकृत 33/11 केवी सब स्टेशन मोहनजी की प्याऊ का शिलान्यास कार्यक्रम राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्यि में सोमवार को विधिवत सम्पन्न हुआ। 

 कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि 33/11 केवी सब स्टेशन के निर्माण से रणछोड़ नगर, मोहनजी की प्याऊ, औद्योगिक क्षेत्र सहित विभिन्न श्रेणियों के विद्युत उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सकेगा साथ ही ग्रेनाइट उद्यमियों की वोल्टेज की समस्या का निस्तारण संभव होगा। 

विज्ञापन

कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने स्थानीय निवासियों से चर्चा करते हुए बिजली आपूर्ति के संबंध में फीडबैक लिया तथा विभागीय अधिकारियों को एफआरटी टीम की मदद से समयबद्ध तरीके से फॉल्ट का निस्तारण करवाने, ट्रांसफॉर्मर की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही किसानों के ट्रांसफॉर्मर जलने पर उन्हें जल्द से जल्द बदलने की बात कही। उन्होंने प्रत्येक जीएसएस पर नॉर्म्स के अनुसार संबंधित फर्मों को पाबंद करते हुए तकनीकी कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। 

 केन्द्र सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत अनुमानित लागत 350 लाख की राशि से 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण किया जायेगा जिसमें 1ग्5 एमवीए का पॉवर ट्रांसफॉर्मर, 3.5 किलोमीटर 33 केवी लाईन, 6.2 किलोमीटर 11 केवी लाईन का निर्माण कार्य किया जायेगा। 

विज्ञापन

इस अवसर पर रवि सोलंकी, दिनेश गोयल, प्रकाश परमार, प्रहलादसिंह निठारवाल, दिलीप शर्मा, महेन्द्र सिंह, प्रेमाराम देवासी, ओबाराम देवासी, पुखराज चौधरी, लक्ष्मण सुन्देशा, विद्युत विभाग के एसई धर्मेन्द्र प्रजापति, अधिशासी अभियंता नारायणलाल सुथार सहित डिस्कॉमकर्मी उपस्थित रहे।