हेरिटेज स्टाइल में बनाएंगे आहोर का बस स्टैंड, यात्री सुविधाओं का रखा जाएगा ख्याल

हेरिटेज स्टाइल में बनाएंगे आहोर का बस स्टैंड, यात्री सुविधाओं का रखा जाएगा ख्याल

जालोर. लंबे समय से खंडहर अवस्था में पड़े आहोर रोडवेज बस स्टैंड के अब पुनरोद्धार की तैयारी शुरू की गई है। बजट सत्र में सरकार ने इसकी घोषणा की थी, इसे हेरिटेज स्टाइल में तैयार करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही यात्री सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाएगा। शुक्रवार को आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने स्टैंड परिसर का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की।

विधायक राजपुरोहित ने बताया कि भाजपा सरकार के गठन के पश्चात उन्होंने आहोर बस स्टैंड को हेरिटेज स्वरूप में विकसित करने की मांग विधानसभा में रखी थी। उनकी इस पहल को राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने प्रमुखता से लेते हुए बजट वर्ष 2025-26 में बस स्टैंड के नव निर्माण की स्वीकृति बजट सहित जारी कर दी।

विज्ञापन

नव निर्माण की दिशा में प्रगति करते हुए विधायक राजपुरोहित ने पथ परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बस स्टैंड स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नया बस स्टैंड न केवल हेरिटेज शैली में निर्मित हो, बल्कि यात्रियों की आधुनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुविधाजनक और तकनीकी रूप से उन्नत हो।

विज्ञापन

निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य से जुड़ी कार्यकारी एजेंसी, ठेकेदार, विभागीय अधिकारी तथा स्थानीय प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। विधायक ने सभी संबंधित पक्षों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो और तय समय सीमा में पूर्ण किया जाए, जिससे क्षेत्र की जनता को शीघ्र ही एक भव्य और सुविधाजनक बस स्टैंड की सौगात मिल सके। विधायक ने बताया कि निरीक्षण के बाद अधिकारी इसका एस्टीमेट तैयार करेंगे, जिसके आधार पर बजट जारी किया जा सकेगा।