बागरा में रामनवमी पर निकाली गई भव्य दुपहिया वाहन रैली, रामभक्तों में दिखा उत्साह और श्रद्धा, दोपहर तक प्रतिष्ठान भी रहे बंद

बागरा में रामनवमी पर निकाली गई भव्य दुपहिया वाहन रैली, रामभक्तों में दिखा उत्साह और श्रद्धा, दोपहर तक प्रतिष्ठान भी रहे बंद

देवेन्द्रराज सुथार, बागरा.   रामनवमी के पावन अवसर पर बागरा कस्बा धर्म और आस्था के रंग में रंगा नजर आया। सनातन धर्म सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को भव्य दुपहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्तों ने भाग लेकर भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया।

सुबह से ही बस स्टैंड स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में रामभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में सामूहिक पूजा-अर्चना के साथ सुबह लगभग 9 बजे रैली का शुभारंभ किया गया। रैली में दर्जनों दुपहिया वाहन भगवा ध्वजों से सजे हुए नजर आए, वहीं भगवान श्रीराम का विशेष रथ और बच्चों द्वारा राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान झांकी ने सबका ध्यान खींचा। स्कूली बच्चों की यह सांस्कृतिक प्रस्तुति रैली का विशेष आकर्षण रही।

रैली कस्बे के प्रमुख मार्गों – सदर बाजार, गांधी चौक, विश्वकर्मा मंदिर गली, पोस्ट ऑफिस गली, महादेव मंदिर, उगमणावास, विश्वकर्मा कॉलोनी, रेलवे स्टेशन रोड से होती हुई जलंधरनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। रास्तेभर कस्बेवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने जलपान और शीतल पेय की व्यवस्थाएं की।

स्वैच्छिक बंद का भी मिला समर्थन
  
रामनवमी को लेकर धार्मिक उत्साह इतना अधिक था कि कस्बे का सदर बाजार एवं समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर 12 बजे तक स्वैच्छिक रूप से बंद रहे। यह बंद किसी दबाव का नहीं, बल्कि श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक था, जिससे स्पष्ट होता है कि श्रीराम के प्रति कस्बेवासियों की आस्था कितनी गहरी है।

रैली में “जय श्रीराम” के नारों से वातावरण गूंज उठा। युवाओं की टोली, भगवा वस्त्रों व हाथों में ध्वज लिए हुए पूरे जोश और अनुशासन के साथ चलती रही। आयोजन के सफल संचालन में सनातन धर्म सेवा समिति के कार्यकर्ताओं का उल्लेखनीय योगदान रहा।

इस अवसर पर संपतलाल सुथार, पुखराज भाटी, विक्रम प्रजापत, छगनलाल गर्ग, जवानमल, बगसिंह राजपुरोहित, कांतिलाल, अंबालाल सुथार, रमेश सुथार, अशोक गांधी, उत्तम सोनी, धीरेंद्र, डूंगाराम सुथार, महेश माहेश्वरी, नोपाराम सुथार, मीठालाल, लालाराम, धुडाराम, प्रह्लाद हीरागर सहित कई गणमान्यजन, स्थानीय प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन समाज में धार्मिक चेतना और एकता का संचार करते हैं। समिति ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को और भव्य रूप देने की प्रतिबद्धता जताई।

विज्ञापन

विज्ञापन