रेवतड़ा की हिरानी रिसोर्ट अवैध तरीके से नर्मदा की मुख्य पाइप लाइन से कनेक्शन कर चुरा रहा था पानी, विभाग ने एफआईआर दर्ज कराकर लगाया 23 लाख का जुर्माना

- अवैध कनेक्शनकर्ता के खिलाफ करीब 23 लाख रुपए शास्ति प्रत्यारोपित कर एफआईआर दर्ज करवाई
जालोर. जिले के सायला उपखंड क्षेत्र के रेवतड़ा गांव स्थित हिरानी रिसोर्ट में नर्मदा की मुख्य पाइप लाइन पर अवैध कनेक्शन कर जल चोरी करने का मामला सामने आया है। विभाग ने अवैध कनेक्शन काटकर करीब 23 लाख रूपये शास्ति प्रत्यारोपित कर अवैध कनेक्शनकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही है।
जानकारी के अनुसार उपखण्ड अधिकारी सूरजभान बिश्नोई, तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी, सहायक अभियन्ता रूपेन्द्रसिंह के द्वारा पुलिस जाब्ता की उपस्थिति में वीराना-रेवतड़ा मार्ग पर स्थित हिरानी रिसोर्ट में अवैध जल कनेक्शन की जांच करने पर रेवतड़ा से वीराना जाने वाली नर्मदा की मुख्य पाइप लाइन साइज़ 150 एमएम डीआई पर 40 एमएम साइज़ का अवैध कनेक्शन पाया गया।
विज्ञापन
मौके पर इस अवैध कनेक्शन के पानी से टैंकर भरकर बेचना, स्विमिंग पूल, फार्म हाउस एवं खेती के कार्यों में डीजल जनरेटर सेट से उपयोग करना पाया गया। जिस पर इस अवैध कनेक्शन को काटकर मौके से अवैध कनेक्शन में प्रयुक्त वाटर टैंकर क्षमता लगभग 4500 लीटर तथा डीजल जनरेटर सेट जब्त करते हुए पानी चोरी की शास्ति 23 लाख 63 हजार 386 रूपये प्रत्यारोपित की गई।
विज्ञापन
साथ ही अवैध कनेक्शनकर्ता शैलेश पुत्र सालगराम उर्फ़ हपजी राजपुरोहित एवं कैलाश कुमार पुत्र सालगराम उर्फ़ हपजी राजपुरोहित निवासी रेवतड़ा के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3, उपधारा-2 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 379 और 430 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही की गई। आपको बता दें कि सांसद लुम्बाराम चौधरी की ओर से पिछले दिनों बैठक में अवैध कनेक्शन को लेकर आवाज बुलंद करने के बाद विभाग लगातार कार्रवाई कर अवैध कनेक्शन काट रहा है।