जयपुर से बैंकॉक के लिए अब डेली उड़ान भरेगी फ्लाइट, थाई स्माइल एयरवेज ने शुरू की सेवा, जानें कितना लगेगा किराया
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जैसे-जैसे यात्रीभार बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे एयरलाइन्स की संख्या और उनकी उड़ानों में इजाफा हो रहा है। इस कड़ी में 6 जनवरी से एक और नई इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत होने जा रही है। ये विमान सेवा जयपुर से बैंकॉक के लिए शुरू होगी, जो सप्ताह में सातों दिन जाएगी।
डेस्क न्यूज़- जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जैसे-जैसे यात्रीभार बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे एयरलाइन्स की संख्या और उनकी उड़ानों में इजाफा हो रहा है। इस कड़ी में 6 जनवरी से एक और नई इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत होने जा रही है। ये विमान सेवा जयपुर से बैंकॉक के लिए शुरू होगी, जो सप्ताह में सातों दिन जाएगी।
12500 रुपए से लेकर 16600 रुपए तक देना होगा किराया
थाई स्माइल एयरलाइन्स ने 6 जनवरी की रात 2.15 बजे से जयपुर-बैंकॉक की नई फ्लाइट शुरू करेगी। 154 सीटर ये विमान रोजाना रात 2:15 बजे जयपुर से बैंकॉक के लिए उड़ान भरेगा। इससे पहले ये विमान रात 1.15 बजे बैंकॉक से जयपुर पहुंचेगा। इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद जयपुर-बैंकॉक के बीच ये दूसरी विमान सेवा होगी। इस फ्लाइट में जयपुर से बैंकॉक जाने के लिए लोगों को 12500 रुपए से लेकर 16600 रुपए तक किराया देना पड़ेगा। इससे पहले थाई-एयर एशिया की ज्वॉइंट वैंचर कंपनी बैंकॉक के लिए उड़ान भरती है।
जयपुर एयरपोर्ट से इस एयर सर्विस के शुरू होने के बाद सप्ताह में इंटरनेशनल फ्लाइट्स की संख्या 26 से बढ़कर 33 हो जाएगी। अभी एयर अरेबिया, एयर इंडिया, सलाम एयर, स्पाइस जेट और एयर एशिया की फ्लाइट्स जयपुर से शारजाह, दुबई, मस्कट और बैंकाक शहरों के लिए उड़ान भरते है। जयपुर से हर महीने औसतन 37 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल यात्रियों का मूवमेंट होता है।
न्यूज़ सोर्स - दैनिक भास्कर