सांसद लुम्बाराम चौधरी ने सदन में जालोर में मेडिकल कॉलेज खोलने मांग रखी, बोले- पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने गुमराह किया 

सांसद लुम्बाराम चौधरी ने सदन में जालोर में मेडिकल कॉलेज खोलने मांग रखी, बोले- पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने गुमराह किया 

जालोर. जालोर सांसद लुंबाराम चौधरी ने गुरुवार को लोकसभा में जालोर में मेडिकल कॉलेज का मुद्दा उठाया। साथ ही सिरोही मेडिकल कॉलेज में कैंसर सेंटर एवं ट्रॉमा सेंटर खोलने की मांग उठाई।

सांसद चौधरी ने कहा कि जालोर जिला विकास की दौड़ में काफी पिछड़ा हुआ है। आजतक यहां कोई उच्च शिक्षण संस्थान भी स्थापित नहीं हो पाया है। यहां चिकित्सा क्षेत्र में स्तरीय सुविधाओं का अभाव है। जिले एवं आस पास के छात्र मेडिकल की पढाई के लिए विदेशों में जा रहे है। जालोर जिला जोधपुर संभाग मे स्थित है जो कि जोधपुर से 140 किलोमीटर दूर है । जालोर जिला में जिले का सबसे बड़ा अस्पताल मे 150 बेड उपलब्ध है। जालोर जिला में 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 394 उप स्वास्थय केन्द्र संचालित है। जालोर जिले मे लगभग 125 सी-टाइप गांव है जहॉ उप स्वास्थय केन्द्र नहीं है। अतः जालौर जिले में मेडिकल सुविधा की कमी है। वर्तमान में आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में लोगों को इलाज के लिए गुजरात तक जाना पड़ता है तथा इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विज्ञापन

चौधरी ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक गुणात्मक स्वास्थय सेवा पहुचाने के लिए जालोर जिलें में मेडिकल कॉलेज खोलने का श्रम करावें। साथ ही कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जनता को मेडिकल कॉलेज के नाम पर गुमराह किया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के तीन जिलों में कांग्रेस सरकार ने मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी, जालोर के लिए लेटा में जमीन आवंटित की गई, निविदा भी हो गई थी, लेकिन भाजपा सरकार ने समय पर काम शुरू न होने का आरोप लगाते हुए निरस्त कर दिया था।

विज्ञापन

सिरोही में ट्रॉमा सेंटर की मांग

सांसद चौधरी ने कहा कि सिरोही मेडिकल कॉलेज मे 162 पद स्वीकृत है, जिसमें 149 पद अभी भी रिक्त है। इन पदों को भी जल्द से जल्द भरा जाए ,सिरोही के अंदर कांडला पोर्ट से दिल्ली हाइवे गुजरता है इसमे कई दुर्घनाएं होती है इस लिए सिरोही मेडिकल कॉलेज मे ट्रोमा सेंटर खोलने की आवश्कता हैं,सिरोही मेडिकल कॉलेज मार्च 2025 में पूरा होना था अभी तक मात्रा 60 प्रतिशत कार्य पुरा हुआ है 40 प्रतिशत बाकी है जिसको जल्द से जल्द पूरा करने की आवश्यकता है, ताकि आमजन को इसका फायदा मिल सके।