प्लॉट के बकाया 5 लाख रुपए देने से बचने के लिए भाई व शिष्य के साथ मिलकर दोस्त की जान ले ली, कुमकुम ने खोला राज

प्लॉट के बकाया 5 लाख रुपए देने से बचने के लिए भाई व शिष्य के साथ मिलकर दोस्त की जान ले ली, कुमकुम ने खोला राज
  • आहोर के भेरूसिंह राव की मौत का मामला, आरोपियों ने मामले को दिया था दुर्घटना का रूप

दिलीप डूडी, जालोर. पिछले दिनों आहोर थाना क्षेत्र के जोगावा-शंखवाली रोड पर मिले शव के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में दो सगे भाई और एक शिष्य है। प्लॉट के बकाया पांच लाख रुपए देने से बचने के लिए आरोपी ने प्लान बनाकर दोस्त की जान ले ली और सड़क दुर्घटना का रूप देना चाहा, लेकिन प्रथम दृष्टया ही पुलिस को मौके पर मिली कुमकुम को देखकर हत्या का अंदेशा था, जिस कारण पुलिस ने गहनता से जांच की तो घटना का पर्दाफाश हो गया। जालोर एसपी ने घटना का 48 घण्टों में पर्दाफाश करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। 

जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि पुलिस थाना आहोर क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटो में पर्दाफाश करते हुए भैरूसिंह राव का मर्डर करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों दोस्तों के द्वारा पूर्व प्लानिंग कर घटना को अंजाम दिया गया। एसपी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एएसपी मोटाराम गोदारा, आहोर वृत्ताधिकारी जयराम के सुपरविजन में आहोर थाना प्रभारी नरपतसिंह की ओर से 17 अप्रेल को आहोर हल्का क्षेत्र में अज्ञात लोगों द्वारा भैरूसिंह राव की हत्या कर लाश शंखवाली से जोगावा रोड पर डाल कर सड़क दुर्घटना का रूप देने की घटना का 48 घंटे में पर्दाफाश किया है।

मोटरसाइकिल के पास मिली थी बॉडी

पुलिस के मुताबिक 17 अप्रेल को थाना आहोर पर ईतला मिली कि सरहद जोगावा में जोगावा से शंखवाली जाने वाली रोड पर एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त व पास में एक व्यक्ति पड़ा है। सूचना पर थाना प्रभारी नरपतसिह मय जाब्ता के घटनास्थल सरहद जोगावा पहुंचे।

विज्ञापन

जहां मौके पर एक मोटरसाइकिल नम्बर आरजे 39 एसजी 6330 दुर्घटनाग्रस्त सड़क पर पड़ी मिली तथा पास में एक व्यक्ति की लाश पड़ी मिली, जिसकी बॉडी से बदबू आ रही थी। जिस पर घटनास्थल की विडियोग्राफी/फोटोग्राफी कर मृतक के जेब से आधार कार्ड मिला उक्त आधार कार्ड के आधार पर मृतक की भैरूसिंह (36) पुत्र बाबूलाल राव निवासी राजेन्द्र नगर आहोर पुलिस थाना आहोर के रूप में पहचान हुई। इस पर घटनास्थल को सुरक्षित करवाया गया, मृतक के परिजनों की सूचित करने पर मृतक के भाई संतोष कुमार द्वारा मृतक की हत्या होने तथा घटना को एक्सीडेंट का रूप देने व अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कारित करने का संदेह करने पर मामला दर्ज किया गया। 

एसपी ने निरीक्षण कर बनाई टीमें

पुलिस अधीक्षक, जालोर द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का बारीक से निरीक्षण कर प्रकरण को ट्रेस आउट करने हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

 घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी मोटाराम का पुलिस थाना आहोर पर मुख्यालय रखा जाकर आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।

घटना स्थल के साक्ष्य से शक गहराया

घटना स्थल पर साक्ष्य एकत्रित करने हेतु एम.ओ.बी. टीम, तकनीकी टीम, बाड़मेर से एफ.एस.एल. टीम द्वारा निरीक्षण कर साक्ष्य डवलप किये गये।

डॉग स्क्वॉयड को मौके पर बुलाया जाकर घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किये किये गये।

डीसीआरबी जालोर टीम द्वारा घटनास्थल से बीटीएस लेकर संदिग्ध मोबाइल नम्बरों की कॉल डिटेल मंगवाई जाकर विश्लेषण किया गया। पुलिस टीमों द्वारा मृतक तथा संदिग्धों की कॉल डिटेल के आधार पर तीन संदिग्धों को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उनके द्वारा भैरूसिंह राव की हत्या करना स्वीकार करने किया गया। इस पर पुराराम पुत्र हेमाराम, लखमाराम पुत्र हेमाराम जातियान घांची निवासी सामूजा हाल राजेन्द्र नगर आहोर व नरेन्द्रदास उर्फ नीतु पुत्र बजरंगदास वैष्णव निवासी वर्धमान कॉलोनी आहोर पुलिस थाना आहोर को गिरफ्तार किया गया।

इसलिए मिलकर ले ली जान

मृतक भैरूसिंह द्वारा आहोर स्थित रावलावास में खरीदशुदा एक भूखण्ड को करीब तीन माह पहले पूराराम को बेचान कर दो लाख रूपये प्राप्त किये तथा शेष राशि पांच लाख रूपये बाकी रखे थे। पूराराम की नियत में खोट आने के कारण पांच लाख रुपए नहीं देने के लिए पुराराम, लखमाराम व नरेन्द्रदास उर्फ नीतु द्वारा पूर्व प्लानिंग कर भैरूसिंह की हत्या करने का षड्यंत्र रचा गया। 15 अप्रेल 2025 को वक्त करीब 10-11 बजे अभियुक्त लखमाराम के घर के पास स्थित सूने मकान में मृतक भैरूसिंह को ले जाकर शराब पिलाकर सिर में लोहे की रोड से गंभीर चोट मारकर हत्या कर दी गई।

विज्ञापन

15 अप्रेल की रात्रि व 16 अप्रेल को पूरा दिन मृतक की लाश को उसी घर के अन्दर ही छिपाकर रखा गई। 16 अप्रेल की रात्रि में पुराराम, लखमाराम व नरेन्द्रदास ने पुराराम की स्विफ्ट कार नंबर आरजे 02 सीसी 4443 में भैरूसिंह की लाश को डालकर तथा मृतक की मोटरसाईकिल को भी साथ लेकर सरहद जोगावा से ग्राम शंखवाली की ओर जाने वाली सड़क पर पंहुचे। हत्या की घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए मृतक की मोटरसाईकिल को रोड पर डाल कर तोड़फोड़ की गई। मृतक को रोड पर डाल कर उसके मुँह के आगे खून गिरने के आशय से लाल कलर का रंग (कुमकुम) डाला गया। घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए मोटरसाईकिल को क्षतिगस्त कर उसके पास रोड पर कार के ब्रेक मार कर टायर घसीटने के निशान बनाये गये ताकि यह घटना किसी वाहन से दुर्घटना होने की लगे। मृतक के मोबाइल फोन की लॉकेशन खरीद किये गये सेमसंग कम्पनी के खराब ट्रेसआउट नहीं हो इसलिये पूर्व षड्यंत्र रचते समय मोबाईल फोन में मृतक की सीम डालकर मौके पर फेक वहां से रवाना होकर अपने-अपने घर ग्राम आहोर आ गये।

आरोपी के विरुद्ध में दर्ज है प्रकरण

आरोपी लखमाराम पुत्र हेमाराम घांची के विरुद्ध पूर्व में निम्न प्रकरण दर्ज है। 1. प्रकरण संख्या 243/06.12.1996 जूर्म धारा 379 भादसं. पुलिस थाना आहोर, जालोर। 

2. प्रकरण संख्या 20/29.01.2023 जुर्म धारा 379/34 भादसं. पुलिस थाना पालड़ी एम सिरोही

इस टीम ने किया खुलासा, करेंगे पुरस्कृत

पुलिस थाना आहोर की टीम: 1. नरपतसिह चम्पावत उ.नि.पु. थाना प्रभारी, 2. बहादुर खा सउनि, 3. किशनलाल सउनि, 4. रणजीतसिंह हेड कानि 528, 5. रामेश्वरलाल हेड कानि 191, 6. महेश कुमार कानि 194, 7. केसाराम कानि चालक 1019, 8. मेवाराम कानि चालक 260, 9. पुनित देवासी कानि 346, 10. सुरेश कुमार कानि 438, 11. पुखराज कानि 371, 12. देवाराम कानि 08, 13. सुरेश मेन्शन कानि न 825, 14. विकमसिंह कानि. 497, 15. निरंजनसिंह कानि. 994, 16. रणछोड़ाराम कानि 1069

विशेष टीम कार्यालय पुलिस अधीक्षक

1. मीठालाल उनिपु मय एमओबी टीम जालोर, 2. अनु चौधरी उनिषु महिला थानाधिकारी जालोर, 3. जयसिंह स.उ.नि. 4. छत्रपाल हेड कानि 603 साईबर सैल जालोर, 5. नरपतलाल हैड कानि. 40, 6. थानाराम कानि. 546 7. खेमराज कानि. 285 8. किशन कुमार कानि न 722 साईबर सैल जालोर, 9. अशोक कुमार कानि. 340

विशेष भूमिका प्रकरण को ट्रेस आउट करने में किशन कुमार कानि न 722 साईबर सैल व सुरेश मेन्सन कानि 825 पुलिस थाना आहोर की विशेष भूमिका रही।

प्रकरण को ट्रेस आउट करनी वाली टीमों को पुलिस अधीक्षक, जालोर द्वारा नकद इनाम मय प्रशंसा पत्र से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।