निम्बावास में एक निजी शादी समारोह के आयोजनकर्ता, केतली से मनुहारकर्ता व सेवनकर्ता के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया

जालोर. पुलिस थाना भीनमाल द्वारा "ऑपरेशन नशाविहान" के तहत निम्बावास में आयोजित शादी समारोह में नशे की मनुहार करते वायरल वीडियो पर आयोजनकर्ता, मनुहारकर्ता व सेवनकर्ता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताय कि जिले में मनुहार के तहत विभिन्न आयोजनों में मादक पदार्थों को परोसे जाने के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे "ऑपरेशन नशाविहान" के तहत एएसपी मोटाराम गोदारा एवं भीनमाल वृत्ताधिकारी अन्नराजसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी भीनमाल रामेश्वर भाटी के द्वारा 18.04.2025 को वायरल वीडियो में शादी समारोह का टेन्ट लगा हुआ जिसमें करीब 15-20 लोग बैठे है, जिनको एक सफेद कमीज धोती/अडिवटा व सिर पर साफा पहना व्यक्ति एक स्टील की केतली हाथ में लिये जाजम पर बैठे लोगों को पप्लास्टिक कप व प्लास्टिक की छोटी बोतल में अफीम को गाल कर नशीला पेय पदार्थ परोस रहा है तथा सेवन करने वाले व्यक्ति सीधे कप व बोतल से उपर से मुंह में डाल कर सेवन करते के वायरल वीडियो के संबंध में जांच की गई तो उक्त
विज्ञापन
वायरल हो रहे वीडियो ग्राम निम्बावास में दिनांक 18.04.2025 को महेन्द्रसिंह पुत्र सोहनसिंह राणावत भोमिया राजपुत निवासी निम्बावास के घर उसके पुत्र श्रवणसिंह की शादी के उपलक्ष में प्रतिभोज सभा के दौरान उपस्थित लोगों को प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम को गाल कर केतली के जरिये परोसने वाले व्यक्ति की पहचान की जाकर सभा आयोजनकर्ता महेन्द्रसिंह व बाबुसिंह पुत्र कालूसिंह भोमिया राजपुत निवासी निम्बावास एवं सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण संख्या 139/2025 धारा 8/27, 28 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया है। इस मामले का अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना बागोडा को सौंपा गया है।