रामनवमी शोभायात्रा को लेकर आमंत्रण पत्रिका का किया विमोचन

रामनवमी शोभायात्रा को लेकर आमंत्रण पत्रिका का किया विमोचन
  • शोभायात्रा को लेकर धर्म प्रेमियों की बैठक आयोजित

जालोर.  विश्व हिन्दू परिषद् की प्रेरणा से सनातन महोत्सव समिति, जालोर द्वारा आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा को लेकर बुधवार शाम 8.30 बजे जालंधरनाथ धर्मशाला में बैठक का आयोजन एवं गुरुवार प्रातः भेरूनाथ अखाडा में आमंत्रण पत्रिका का विमोचन हुआ। 

सनातन महोत्सव समिति के संयोजक अम्बालाल व्यास ने बताया कि ब्रह्मलीन शांतिनाथ महाराज की असीम कृपा व गंगानाथ महाराज के शुभ आशीर्वाद से विश्व हिन्दू परिषद् की प्रेरणा से सनातन महोत्सव समिति, जालोर द्वारा रामनवमी शोभायात्रा को लेकर बुधवार शाम 8.30 बजे जालंधरनाथ धर्मशाला में बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें शोभायात्रा की रूप रेखा तैयार करते हुये कोष समिति, मठ- मन्दिर संपर्क समिति, मोहल्ला समिति, समाज एवं संस्था समिति, छात्रावास समिति, निजी विद्यालय संपर्क समिति, सत्संग मण्डली एवं मातृशक्ति संपर्क समिति प्रचार प्रसार समिति सहित विभिन्न समितियां बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में दिनेश जीनगर, राजकुमार माली, बनवारीलाल शर्मा, प्रवीणसिंह नाथावत, ओटाराम सोलंकी, तरुण सिद्धावत, दिलीप शर्मा, मयंक देवड़ा, महेश सोलंकी सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित रहे। 

विज्ञापन

शोभायात्रा के आमंत्रण पत्रिका का किया विमोचन

शोभायात्रा को लेकर आमंत्रण पत्रिका का विमोचन गुरुवार प्रातः भेरूनाथ अखाडा के गादीपति गंगनाथ महाराज व आनंदनाथ महाराज
के कर कमलो द्वारा किया गया।

विज्ञापन
पत्रिका विमोचन के दौरान सनातन महोत्सव समिति के संयोजक अम्बालाल व्यास, सचिव बनवारीलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष तरुण सिद्धावत, सुरेश जैन, दशरथ वैष्णव, विश्व हिंदू परिषद से प्रवीणसिंह नाथावत, दिनेश जीनगर, ग़जेंद्रसिंह सिसोदिया, अंबिका प्रसाद तिवारी, दिनेश बारोट, राजकुमार माली, नितिन भटनागर, ओटाराम माली, महेश माली, भवानी हिंदू, अशोक प्रजापत सहित भक्तप्रेमियों की उपस्थिति रही।