आमजन के सुख-दुख में खड़ा रहना हम सबका का कर्तव्य - रतन देवासी

जालोर. गत रात्रि को बाबा रामदेव मंदिर प्रागंण कूड़ा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रानीवाड़ा एवं जसवंतपुरा के तत्वाधान व रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी के मुख्यआतिथ्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भव्य स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा।
विधायक देवासी ने बाबा रामदेव मंदिर में पूजा अर्चना व दर्शन कर क्षेत्र में सुख समृद्धि व खुशहाली की कामनाएं की। देवासी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत व क्षेत्र वासियों के आशीर्वाद से मुझे आपकी सेवा करने का मौका मिला। मैं हमेशा आपकी सेवा में मजबूती से खड़ा रहा हूं, मुझे आप सभी का एक परिवार के सदस्य की तरह बहुत प्यार स्नेह मिला।
विज्ञापन
देवासी ने कहा कि मैंने विधानसभा पटल पर क्षेत्र के विकास से संबंधित मुद्दे सड़क, पानी, बिजली सहित विभिन्न मुद्दों को मजबूती से रखा है, जनता के हित के मुद्दों को आगे भी मजबूत से रखूंगा। क्षेत्र में जो भी विकास कार्य करवाए जाएंगे वो जनभावना के अनुरूप किए जाएंगे।
देवासी ने कहा कि गांवों में 36 बिरादरी के लोग रहते है, सभी आपस में प्रेम से रहो एक दूसरों के सुख दुख में मजबूती से खड़े रहना यह हम सबकी जिम्मेदारी हैं, गांव का प्रेम भाव हमेशा बना रखना आप सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी हैं।
विज्ञापन
इस दौरान सरनाऊ पंचायत समिति के मांगीलाल मेघवाल सरनाऊ, जोइता राम मेघवाल काटोल, ताराराम भील लुनियासर, कालूराम भील दुगावा, महादेवाराम मेघवाल दुगावा, भारमलराम मांजू डिगांव, भीखाराम सारण राजीव नगर, आईदानराम विश्नोई लाछिवाड़, वरिंगाराम विश्नोई सरनाऊ, रामकिन सारण दाता, हेमाराम जांगू सेवाड़ा, करण सिंह उमट सेवाडा, वागाराम जाट गुंदाऊ, लालाराम प्रजापत नेनोल, पदमाराम देवासी लुनियासर, प्रेमाराम चौधरी वासन देवडान, वजाराम बोस्तर सरनाऊ, इसब खान मोयला गुंदाऊ, हीरालाल विश्नोई कूड़ा, गजाराम मेघवाल सहित विभिन्न वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया।
देवासी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मांग के अनुसार अगला स्नेह मिलन समारोह जसवंतपुरा ब्लॉक में आयोजित किया जायेगा व मंडल स्तर की बैठक भी ली जायेगी। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य गण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण, जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, वरिष्ठ कार्यकर्ता गण, कार्यकर्ता गण सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्तिथि रहे।