एसओजी के एडीजी वीकेसिंह का दावा - नकल व तस्करी में लिप्त पांच सौ से अधिक जालोर के लोग जल्दी जेल जाएंगे

एसओजी के एडीजी वीकेसिंह का दावा - नकल व तस्करी में लिप्त पांच सौ से अधिक जालोर के लोग जल्दी जेल जाएंगे
  • वार्षिक निरीक्षण पर जालोर आए एडीजी सिंह
दिलीप डूडी, जालोर.  एसओजी व एटीएस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वीके सिंह ने दावा किया है कि जालोर जिले में पांच सौ से अधिक ऐसे लोग एसओजी की रेडार पर है, जो पुराने नकल प्रकरण व तस्करी में लिप्त है, इस प्रकार के लोगों के दस्तावेज एसओजी के पास आए है, जल्द ही उन्हें जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इनमें कई ऐसे भी है जो सर्विस करते है, उनके दस्तावेज एसओजी के पास आ गए हैं। उन्होंने कहा कि जालोर जिला नकल प्रकरण में बदनाम हो चुका है। पिछली जो भी भर्ती होती उसमें या तो नकल या फिर पेपर लीक हो जाते थे, अब जाकर कुछ अंकुश लग पाया है। सिंह ने कहा कि जेल जा  चुके आरोपी भी अब दबे मुंह कह रहे है कि अब जो युवा भर्ती की तैयारी कर रहे है,उनमें विश्वास जगने लगा है कि पेपर सुरक्षित होंगे। एडीजी वीकेसिंह ने कहा कि जालोर में एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स (एनटीएफ) की चौकी स्थापित की जा रही है, जो जालोर-सिरोही के लिए काम करते हुए तस्करों पर अंकुश लगाया जाएगा। सिंह ने कहा कि यहां एमडी ड्रग्स की काफी शिकायतें आ रही है, माफियाओं पर अब अंकुश लगेगा।

विज्ञापन
एडीजी वीके सिंह शनिवार को जालोर जिले में वार्षिक निरीक्षण को लेकर दौरे पर रहे। सुबह अपराध बैठक लेने के बाद दोपहर को एसपी कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। साथ ही शाम को कोतवाली परिसर में सीएलजी बैठक में सदस्यों से सुझाव प्राप्त किये। 

ऑन ड्यूटी जान गंवाने वाले पुलिस जवानों की लगेगी स्मृति

सीएलजी बैठक में एक सदस्य ने सुझाव दिया कि पुलिस की शिकायत हर कोई करता है लेकिन काम के समय जान गंवाने वाले को कोई याद नहीं करता। उन्होंने उनकी स्मृति लगाने का सुझाव दिया, इस पर वीकेसिंह ने कहा कि ऐसे लोगों की सम्बंधित थानों में स्मृतियां लगाई जाएगी। सीएलजी बैठक में बच्चियों के लापता व गुमशुदा का मामला उठाया गया।

विज्ञापन
इस पर वीकेसिंह ने स्पष्ट कहा कि पुलिस के साथ सामाजिक सहयोग से ही इस प्रकार के मामलों पर अंकुश लगाया जा सकता है। इस दौरान बड़ी संख्या में सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।

सीएल्जी सदस्यों ने उठाए यह मुद्दे

बैठक में सीएल्जी सदस्यों ने एक एक करके शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी जिसमें बंशीलाल सोनी ने शहर में एमडी और ड्रग्स के बढ़ते चलन पर कार्यवाही व बाहरी लोगों के सत्यापन की बात रखी। ओमप्रकाश अग्रवाल ने बाकरा में बंद पड़ी पुलिस चौकी को पुनः शुरू करने की मांग की, नाथूसिंह तीखी ने जालोर तहसील में बोगस ग्राहकों के खाते जुड़ गए और राशि उठाई जो 18 करोड़ रुपए का घोटाला है उसमें जांच आगे बढ़ाने की मांग की।सुशीला माली ने सुरक्षा सखी के कार्ड बनाने की बात रखी, अम्बालाल माली ने ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने की बात रखी ताकि दुर्घटनाओं में कमी आये। सीमा कंवर चारण ने आहोर बस स्टैंड के खाली पड़े होने से शराबियों की समस्याओं से आस पड़ोस को परेशानी की बात रखी। प्रेमसिंह ने ड्यूटी के दौरान शहिद हुए पुलिस के जवानों के थानों में नाम लगाने की मांग की।