गर्मी में परिंदों के लिए पानी उपलब्ध करवाने के लिए शिक्षक ने निःशुल्क परिण्डे बांटने की शुरू की मुहिम

गर्मी में परिंदों के लिए पानी उपलब्ध करवाने के लिए शिक्षक ने निःशुल्क परिण्डे बांटने की शुरू की मुहिम

जालोर. शारीरिक शिक्षक रूप सिंह राठौड़ ने 'परिण्डे लगाओ, पक्षी बचाओ' अभियान के तहत मंगलवार से परिण्डे लगाने का कार्य शुरू किया। इस अभियान का उद्देश्य भीषण गर्मी में पक्षियों को पीने के लिए पानी उपलब्ध कराना है, क्योंकि गर्मी में पानी के अभाव में बेजुबान पशु और पक्षी संकट में हैं। जिले में गर्मी का कहर जारी है और पक्षियों को उड़ान भरने के बाद भी दूर-दूर तक पानी नहीं मिल पा रहा है।

विज्ञापन

इस संकट को देखते हुए रूप सिंह राठौड़ ने अपने अभियान के तहत परिण्डे लगाने का कार्य शुरू किया। इस अभियान के अंतर्गत अगले दो महीनों तक विभिन्न गांवों में परिण्डे लगाए जाएंगे। रूप सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बार भी 1000 मिट्टी के परिण्डे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि पक्षियों को ठंडा पानी मिल सके। इन परिण्डों को मुफ्त में ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे अपने घरों और सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर सकें। 

मिट्टी के परिण्डों में मिलेगा ठंडा पानी

हर साल गर्मी में पक्षियों को पानी देने के लिए रूप सिंह राठौड़ द्वारा यह अभियान चलाया जाता है। इस बार भी, खासकर गर्मी के मौसम में, जब तापमान बढ़ जाता है, परिण्डों के जरिए पक्षियों को ठंडा पानी मुहैया कराया जाएगा। 

सीमेंट के स्थायी कुंड की व्यवस्था

रूप सिंह राठौड़ ने बड़ी पहल के तहत सीमेंट के चार स्थायी कुंड भी बनवाए हैं, जो छोटे पक्षियों के साथ-साथ बड़े पक्षियों, जैसे मोर, के लिए भी पानी की व्यवस्था करेंगे। इन कुंडों में नियमित रूप से पानी भरकर हजारों पक्षियों की प्यास बुझाई जा रही है। 

विज्ञापन

निःशुल्क परिण्डे के लिए करें संपर्क

रूप सिंह राठौड़ ने बताया कि इस समय 500 परिण्डे तैयार हैं। जो भी लोग अपने घरों या सार्वजनिक स्थानों पर परिण्डे लगाना चाहते हैं, वे उनसे संपर्क कर सकते हैं। यह परिण्डे निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। रूप सिंह राठौड़ का संपर्क नंबर: 9414534434