वापा के ग्रामीण पहुंचे जालोर कलेक्ट्रेट, बोले-पूर्व सांसद देवजी पटेल ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए हमें देवड़ा से उठाकर भूतेल में पटक दिया

जालोर. जिले के चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्र के वापा गांव के ग्रामीण बुधवार को जालोर जिला मुख्यालय पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के.गावंडे को ज्ञापन देकर उनके गांव वापा को भूतेल में जोड़ने का विरोध दर्ज कराते हुए आपत्ति दर्ज करवाई है। बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने डीडीटी न्यूज पोर्टल से बातचीत करते हुए बताया कि सांचौर में राजनेताओं की लड़ाई में आमजन परेशान हो रहे है।
ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व सांसद देवजी पटेल ने अपने राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए वापा गांव को देवड़ा से अलग कर नवसृजित भूतेल पंचायत में जोड़ दिया, इससे वापा के ग्रामीणों को परेशानी होगी। वापा के ग्रामीणों ने बताया कि अगर भूतेल को ग्राम पंचायत बनाना है तो केवल भूतेल को ही बनाया जाय वापा के ग्रामीणों को परेशानी में क्यों डाला जा रहा है।
सभी प्रकार की लेन देन का देवड़ा से है सम्बन्ध
राजस्व ग्राम वापा वर्तमान में ग्राम पंचायत देवडा में है, जो कि राजस्व ग्राम वापा से देवड़ा आवागमन हेतु सीधी डामर सड़क उपलब्ध है। जबकि वापा से भूतेल के लिए रास्ता कच्चा है और ढाणियों से होकर गुजरता है या अन्य ग्राम से घूम कर आना पड़ता है जिससे दूरी अधिक है। वापा से भूतेल के लिए आवागमन के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है। जिससे ग्राम वासियों को नवीन पंचायत मुख्यालय जाने में असुविधा होगी।
विज्ञापन
ग्राम पंचायत देवडा जाने के लिए राजस्व ग्राम वापा से बस सहित अन्य कई साधन है। राजस्व ग्राम वापा व भूतेल की दूरी करीब 6 किलोमीटर से अधिक है ग्रामीणों को अपने पंचायत मुख्यालय में जाने के लिए कठिनाई को सामना करना पड़ेगा जबकि ग्राम पंचायत देवडा की दूरी राजस्व ग्राम की सीमा से मात्र 4 किलोमीटर है जिसे ग्रामीणों को अपने पंचायत मुख्यालय जाने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। उन्होंने बताया कि ग्राम वापा के समस्त ग्रामीण का बैंक खाता ग्राम देवड़ा की बैंक भारतीय स्टेट बैंक पर होने से ग्रामीणों का आवागमन व अन्य समस्त कार्य ग्राम देवड़ा में होने हैं। बैंक के कार्यों के साथ-साथ अपने ग्राम पंचायत के काम को भी वह वहां करवा सकेंगे ।
विज्ञापन
ग्राम पंचायत भूतेल में जोड़ने से उन्हें बहुत बड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी। ग्रामीणों में बताया कि राजस्व ग्राम वापा व नवसृजित पंचायत भूतेल के बीच में नदी व कई बड़े नालों का बहाव क्षेत्र है। लोगों ने वापा गांव को देवड़ा से अलग नहीं करने की मांग की है। इस दौरान चेनाराम, मोहनसिंह, पन्नाराम, अमराराम, दिलीप कुमार, महेंद्र कुमार, पूनमाराम, बाबूलाल, अन्नाराम, सुजानाराम, खँगारसिंह, वरजाराम, लालाराम, हितेश कुमार, टीकमाराम, दुदाराम, लाखाराम, गणेशाराम, मदरूपाराम, कालूराम, मन्जीराम, अमराराम, हीराराम, रावलसिंह, हरिसिंह, सुमेरसिंह, माधाराम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।