गरीब एवं पिछले मुस्लिम भाइयों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है वक्फ सुधार बिल - जोगेंद्र सिंह सिलोर

गरीब एवं पिछले मुस्लिम भाइयों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है वक्फ सुधार बिल - जोगेंद्र सिंह सिलोर

जालोर. भारतीय जनता पार्टी के वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत जालोर जिले के जीवाणा में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई । वक्फ सुधार जागरण अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला में प्रदेश प्रवक्ता जोगेंद्रसिंह सिलोर, भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, पूर्व विधायक पुराराम चौधरी रामलाल मेघवाल के उपस्थिति मेें कार्यशाला आयोजित हुई ।

विज्ञापन

जोगेंद्र सिंह सिलोर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 से न केवल वक्फ की संपत्तियों का सम्यक प्रबंधन सुनिश्चित होगा, बल्कि इससे वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता बढ़ेगी और इन संपत्तियों का उचित उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे समाज के हर वर्ग के हितों का संरक्षण होगा।

मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि वक्फ सुधार बिल के कारण देश के मुस्लमान भाइयों और बहनों आर्थिक एवं सामाजिक विकास को गति मिलेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग के लोगों के विकास के लिए अनेकों योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे है। तबस्सुम बानो ने कहा कि वक्फ सुधार बिल मुस्लिम समाज के हित में है इसको समझने का प्रयास करें। लोग मुस्लिम समुदाय में भ्रान्ति फैला रहे हैं  कार्यक्रम जिला संयोजक प्रकाश छाजेड़ ने धन्यवाद दिया एवं सभी मंडलों पर मंडल कार्यशाला करवाने का आग्रह किया।

विज्ञापन

इस दौरान पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, मंगल सिंह सिराणा, खेमराज देवासी पुखराज राजपुरोहित,भवानी सिंह बाकरा,भूपेंद्र देवासी भेरूदान चारण,महेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष ओबाराम देवासी गजेंद्रसिंह सिसोदिया, उदय सिंह दादाल, पीराराम गोरसिया, सुशीला सेन, इंद्र सिंह राणावत, जोगराज पुरोहित, चौथाराम कोली, मंडल अध्यक्ष तुलछाराम जीवाणा, नैनमल लखारा सायला, रवि सोलंकी जालोर,भवरसिंह जसवंतपुरा, रमेश चौधरी रानीवाड़ा, बलवंत पुरोहित बडगांव, प्रकाश जांगू करड़ा, प्रवीण दवे समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।