- स्वामित्व योजना के लाभार्थी ऋषभ कुमार जैन से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया वर्चुअली संवाद
- जालोर क्लब में जिला स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह का हुआ आयोजन
जालोर. राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे हैं कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को जालोर क्लब में जिला स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा स्वामित्व योजना के तहत जालोर जिले के लाभार्थी ऋषभ कुमार जैन से संवाद कर स्वामित्व योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली। इस दौरान लाभार्थी ऋषभ कुमार जैन ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की।

जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में किसान, युवा, महिला एवं गरीब के कल्याण हेतु निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलें इसके लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा की क्रियान्विति सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सहित मूलभूत आवश्यकताओं के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है।
विज्ञापन
उन्होंने अंत्योदय योजना की उपादेयता के बारे में बताते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में आबादी भूमि में पट्टे का अधिकार स्वामित्व योजना से मिलने पर ग्राम पंचायत का आधारभूत ढांचा मजबूत हो रहा है। जिला स्तरीय समाराह में जिला प्रुमुख राजेश कुमार ने अपने उद्बोधन में लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के हित में जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को सीधे लाभान्वित कर रही है। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी ने किया।
दिव्यांग पिंटू कुमारी का व्हील चेयर पाकर खिला चेहरा, दिव्यांगों को वितरित किए गए अंग उपकरण

जिला स्तरीय कार्यक्रम में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला प्रमुख राजेश कुमार व जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने राज्य सरकार द्वारा संचालित दिव्यांग सहायक अंग उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांग दिनेश कुमार, पीराराम, सबीर खां, नरपत लाल, मुकेश कुमार, तान्या कुमारी, पारसमल, अशोक कुमार, पिंटू कुमारी व नकलाराम को अंग उपकरण वितरित कर लाभान्वित किया गया। वही स्वामित्व योजना के तहत ऋषभ कुमार जैन, भेराराम, मालाराम, मानाराम, मोडाराम, भोमाराम, दयाराम, रगाराम, जेठाराम व फुलाराम को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए गए। विक्रम चौधरी को रानीवाड़ा डेयरी में बूथ का आवंटन किए जाने का आदेश भी प्रदान किया गया।
विज्ञापन
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदंबरा परमार, विकास अधिकारी प्रदीप मायला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भगवानाराम चौधरी, सहायक अभियंता कुलवंत कालमा, अनिल व्यास, उगमसिंह बालावत, चम्पालाल देवड़ा, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कार्मिक व योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे।
राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय सुशासन समारोह गुरुवार को जालोर क्लब में
राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 28 मार्च, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे जालोर क्लब में सुशासन समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमें भीलवाड़ा में आयोजित विकास एवं सुशासन उत्सव का सीधा प्रसारण किया जायेगा। राज्य स्तरीय समारोह के दौरान यूडीएच/एलएसजी द्वारा डेलीगेशन के ऑर्डर जारी करने, पं. दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना के दिशा-निर्देश जारी करने, पंच गौरव बुकलेट जारी करने, 3317 करोड़ रू. के कार्यों का शिलान्यास एवं 2088 करोड़ रू. के कार्यों का लोकार्पण, सब रजिस्ट्रार ऑफिस का समय सप्ताह में दो दिन 8 ए.एम. से 8 पी.एम. तक करने के दिशा-निर्देश, पत्रकारों के हैल्थ कवरेज (आरजेएचएस) योजना का विमोचन, फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया के सरलीकरण के आदेश, 10 ई-गवर्नेन्स अवार्ड, अन्नपूर्णा भण्डारी के दिशा-निर्देश जारी करने, हरित अरावली विकास परियोजना के निर्देश जारी करने, राजस्थान सर्कुलर इकॉनॉमी इन्सेन्टिव स्कीम के दिशा-निर्देश जारी करने, नये जिलों में डी.एम.एफ.टी. का गठन के आदेश जारी करने, राजस्थान सम्पर्क 2.0 परियोजना का शुभारंभ व चिकित्सा ऐप लॉन्च आदि गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।